BREAKING-NEWS: स्वर्ण ब्यवसाई हत्याकांड में नया खुलासा, बुलाया जेवरात खरीदारी के लिए, अगवा कर जेवरात लूट कर, किया हत्या - पत्नी ने दी तहरीर अगवा व हत्या की तहरीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING-NEWS: स्वर्ण ब्यवसाई हत्याकांड में नया खुलासा, बुलाया जेवरात खरीदारी के लिए, अगवा कर जेवरात लूट कर, किया हत्या - पत्नी ने दी तहरीर अगवा व हत्या की तहरीर



 👉 पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी - जंगल के नाले में मिला शव, हत्या, लूट व अपहरण का केस दर्ज

पुरन्दरपुर/ महराजगंज़।

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के स्वर्ण ब्यवसायी को जेवरात खरीदारी के लिए बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का एक ब्यक्ति ने बुलाया था, जिसको अगवा करने के बाद जेवरात लूट लेने के बाद हत्या कर शव को जंगल के नाले में फेंक दिया । ब्यवसायी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए अगवा करने का तहरीर दिया था । लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया था ।उसी स्वर्ण ब्यवसायी का शुक्रवार को देर सांय आरोपित के निशान देही पर मिला शव । पुलिस लूट , हत्या व अपहरण का केस दर्ज कर शव को भेजा पीएम के लिए महराजगंज जनपद के

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव मदरहा ककटही टोला छोटी इटहिया की रहने वाली पीड़िता गीता बर्मा ने 16 नवंबर को बृजमनगंज थाना में तहरीर देकर आरोप लगाई थी कि हमारे पति उमेश वर्मा को बृजमनगंज थाना के गांव कवलपुर टोला कुकुरहवा निवासी बबलू पुत्र सीताराम जेवरात की खरीदारी करने के लिए मोबाइल नंबर पर फोन कर 15 नवंबर को सुबह लगभग 8 बजे बुलाया था । लेकिन घर वापस लौट कर नहीं आए है । बबलू व उसके साथी ने अगवा कर लिया है । बृजमनगंज पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार करते हुए यह कह कर पीड़िता गीता को वापस कर दिया कि घटना पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र का है ।

मृतक उमेश वर्मा का फाइल फोटो

पीड़िता गीता ने पुरन्दरपुर थाना में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया । थाना प्रभारी आशुतोष सिंह की पुलिस टीम ने बड़े मशक्कत के बाद आरोपित बबलू पुत्र सीताराम तक पंहुचा । उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू किया तो मामला खुल गया । जिसके निशान देही पर पुलिस ने फरेंदा रेंज के जंगल के नाले से बबलू बर्मा का शव बरामद कर लिया । पुलिस ने शव को पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है । बबलू पुत्र सीताराम,उमेश पुत्र मोतीलाल , शैलेन्द्र पुत्र हरि    समेत अज्ञात पर पुलिस लूट,अपहरण व हत्या का केस दर्ज कर बाकी आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है ।

शव मिलने की सूचना पर पहुंचे एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता - लगाया एसओ बृजमनगंज का क्लास  - फरेंदा सीओ को दिया निर्देश जांच कर दे तीन दिन अंदर रिपोर्ट

उमेश बर्मा का शव मिलने की सूचना पर महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता रात्रि में ही पुरंदरपुर थाना पर पहुंचे ।मृतक उमेश बर्मा के पीड़ित पत्नी गीता व पिता बच्चो से मिले ।एसपी महराजगंज ने कहा कि इस जघंय अपराध में शामिल कोई भी अपराधी नहीं बचेगा । मृतक के परिजनों को पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने डीएम से स्वयं बात कर अहेतुक सहायता राशि दिलाने के लिए कहा है । 

मृतक उमेश बर्मा के रोते बिलखते पत्नी ,बच्चे व परिजन

मृतक उमेश बर्मा का शव पीएम कराने से रोकने व  हत्यारोपी बबलू की मांग पर आक्रोशित ग्रामीणों पर चटकी लाठियां

क्षेत्र के गांव मदरहा ककटही टोला छोटी इटहिया के रहने वाले स्वर्ण ब्यवसायी उमश बर्मा को कवलपुर टोला कुकरहवा का रहने वाला बबलू जेवर खरीदारी करने के लिए अपने घर पर 15 नवंबर को बुलाया था । लेकिन उमेश बर्मा घर नही लौटा तो पत्नी गीता ने अगवा करने का आरोप लगाते हुए बबलू पर तहरीर दिया था । बबलू के निशान देही पर शुक्रवार को सांय उमेश बर्मा का शव मिला ।सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग एकत्र होकर शव का पीएम कराने से रोकते हुए आरोपी बबलू की मांग करने लगे । जिस पर पुलिस ने लाठियां भांजी।

लाठी भांजने की सूचना पर पहुंचे भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह रात्रि में ही पुरंदरपुर थाना पर पंहुच गए । पुलिस द्वारा किए गए कार्य प्रणाली पर रोष ब्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह से संवेदनहीन का परिचय देना ठीक नहीं है । पीड़ित व आक्रोशित लोगों को समझाने की जरूरत है न कि लाठियां भांजी जाए । विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए । विधायक ने कहा कि बृजमनगंज पुलिस ने जो कार्य किया घटना को लेकर कहीं भी नहीं हुआ है। पीड़िता के तहरीर पर घटना के अनुसार आरोपी पर बृजमनगंज थाना में ही कार्रवाई होना चाहिए था । लेकिन बृजमनगंज पीड़ित महिला से चक्कर लगवाती रही है । पीड़िता महिला के तहरीर पर अपहरण केस दर्ज होना चाहिए था । जब उसने पति को अगवा करने का तहरीर नामजद दिया था । लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापरवाही किया है ।जो जांच का मामला बनता है । ऊपर से पीड़ित महिला का सहयोग कर रहे लोगों पर ही लाठियां भांजी जा रही हैं ।

मृतक उमेश बर्मा की हत्या पर बोले एसपी महराजगंज

महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने उमेश बर्मा की हत्या के संबध पर बताया कि अपहरण हत्या व लूट का केस दर्ज कर हत्या में शामिल बचे हुए हत्यारोपी को पुलिस तलाश रही है  कहा है। जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.