ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न




संदीप सरोज की रिपोर्ट

मऊ :- मु0बाद गोहना तहसील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक रविवार को कस्बे में संपन्न हुई। इसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय रहे। बैठक का संचालन तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते हैं इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि समाज की सोच के अनुसार खरा उतरे। आए दिन समाचार संकलन करते हुए पत्रकारो पर जानलेवा हमले हों रहें हैं। पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जाता है। इसलिए आज सभी कलमकारो को एक जुट होकर आवाज उठानी होगी। बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि हम सभी पत्रकार बंधुओं के लिए तन मन धन से सहयोग करने के लिए आधी रात को भी तैयार रहेंगे। बैठक को संरक्षक धर्मेश तिवारी, विजय गुप्ता, नागेन्द्र राय, डा0 बीएन पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर राजेश जायसवाल, रमेश यादव, अनंत प्रताप आजाद, खुर्शीद कमाल, हारून खान, प्रमोद विश्वकर्मा, दूधनाथ समेत सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे। अंत मे जिलाध्यक्ष व महामंत्री को तहसील अध्यक्ष ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मान्नित किया। इसके बाद अध्यक्ष द्वारा सभी पत्रकारो को बीमा का कागज व पहचान पत्र के साथ मोमेटो देकर सम्मान्नित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.