विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताल्ही मे हुआ नि:शुल्क कोरोना जांच
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल्ही में स्थित प्रथामिक विद्यलाय पर कोरोना टेस्ट कैम्प में 70 रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमे 70 लोगों के सेंम्पल लिए गए। ताल्ही चौराहा पर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सीएचसी लक्ष्मीपुर की टीम कोरोना जांच करने पहुँची। जहाँ पर कुल 70 लोगों का कोविड टेस्ट के लिए नामांकन करा कर टेस्ट कराया । वही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना जांच कराने का कार्य चल रहा है। शासन के निर्देश पर शनिवार को 12 बजे प्रथामिक विद्यालय ताल्ही में 70 रजिस्ट्रेशन कराकर 70 लोगों का सेंपल लिया गया। सोमवार को RTPCR लिया गया। Antigen विधि से कुल 70 लोगों के सैम्पल लिया गया । जहां लोगों ने सरलता से अपना सैम्पल देकर समाज को रास्ता दिखाया जिससे अधिक से
अधिक लोगो ने कोरोना जांच कराकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग लक्ष्मीपुर सीएचओ अनुभव पटेल, एलए सुनील गुप्ता, एलटी विनय पाण्डेय, पीआरबी 2570 भी मौजूद रहे।
Post a Comment