राजनैतिक और सरकारी ख़बरों का होगा बहिष्कार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राजनैतिक और सरकारी ख़बरों का होगा बहिष्कार

 


छत्तीसगढ़ वेब मीडिया एसोसिएशन का होगा गठन 

छत्तीसगढ जगदलपुर से विरेन्द्र नाथ 

जगदलपुर


तेजी से बढ़ रही वेब मीडिया के मद्देनजर पोर्टल संचालकों के द्वारा एसोसिएशन का गठन किया जा रहा है.


एसोसिएशन का नाम छत्तीसगढ़ वेब मीडिया एसोसिएशन रखा गया है. इसके माध्यम से पोर्टल के संपादक एवं पत्रकार अपनी समस्या, सुझाव समय-समय पर शासन प्रशासन के बीच रखा करेंगें.


इस हेतु रविवार को पोर्टल संपादक और पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक रखी गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संचानालय जनसंपर्क को पत्र प्रेषित कर वेब पोर्टल्स को जनसंपर्क की स्थाई सूची में शामिल करने की मांग की जायेगी. 


इसके अलावा पोर्टल के संवाददाता तथा संपादक को पत्रकार अधिमान्यता की पात्रता भी दिये जाने का आग्रह किया जायेगा. सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी 10 दिनों तक अगर जनसंपर्क विभाग वेब पोर्टल को सूचीबद्ध तथा मान्यता नहीं देती है तो वे सरकारी खबरों का बहिष्कार कर देंगे. इसी तरह राजनीतिक दलों पर भी यही नियम लागू होगी.


समस्त सदस्यों ने एकमत होकर संगठन को मजबूत करने का निर्णय भी लिया है. आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ वेब मीडिया एसोसिएशन के द्वारा नियमानुसार चुनाव भी कराए जाएंगे. फिलहाल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेंद्र महापात्र के नेतृत्व में शासन से पत्राचार की कार्यवाही चलती रहेगी.


कल 09 अक्टूबर 2020 को कलेक्टर बस्तर के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा संचानालय जनसंपर्क छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा. 


बैठक में इस दौरान धर्मेन्द्र महापात्र, गुलाब चंद बैस, रमन चौहान, कृष्णा झा, संदीप पांडे, आनंद झा, अजय चंद्राकर, राजेश प्रसाद, विशाल ठाकुर, राहुल ठाकुर, आशुतोष तिवारी, अरुण पाढ़ी, जावेद खान सहित अन्य वेब पोर्टल के संपादक-प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.