अज्ञात कारणों से गौशाला में लगी आग ,एक गाय व चार बकरी जलकर मरी ,एक गाय सहित दो युवक झुलसे
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरपार टोला परसा दयाराम में रविवार की रात दो बजे एक गौशाला में अचानक धुँइहर से आग लग गई।जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक देखते ही देखते गौशाला में बांधी भगवती पुत्र स्व०साम्राज्य की एक गाय व चार बकरियां जलकर मर गईं।एक गाय गम्भीर रूप से झुलस गई।
एक साइकिल भी जलकर राख हो गया।पशुओं को बचाने के चक्कर में भगवती पुत्र स्व०साम्राज्य व रामाशीष पुत्र भगवती भी गम्भीर रूप से झुलस गए।तत्काल परिजनों ने नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया।सूचना मिलने पर राजस्व विभाग पीड़ित के घर अभी तक नही पहुंचा है। पीड़ित शासन प्रशासन से अहेतुक राशि दिलवाने का मांग किया है।
Post a Comment