ग्राम बढ़या की टीम फाइनल मुकाबले में बनी विजेता - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम बढ़या की टीम फाइनल मुकाबले में बनी विजेता

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

ड्रीम इलेवन आईपीएल टूर्नामेंट में बढ़या की टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना लिया था। प्राथमिक विद्यालय सेमरहनी के प्रांगण में  टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें रविवार को दिन में बढ़या व रामनगर के बीच फाइनल मैच खेला गया। अंपायर अरविंद के अध्यक्षता में कैप्टन अमित यादव व पिन्टू यादव  के बीच टॉस उछाला गया जिसमें प्रथम टीम बढ़या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का खेला गया। जिसमें दिग्गज बल्लेबाज राजन यादव ने 22 गेंदो पर 6 छक्के और दो चौके व एक्का दूक्का की  मदद से 50 रन बनाए एवं बिट्टू यादव 25 गेंद पर 40 रन बनाए, गुलाब यादव 9 गेंद पर 20 रन  तथा 3 स्टरा रन  सहित कुल 113 रन उच्च स्कोर रखा।जिसमें रामनगर की टीम को जीत के लिए 10 ओवर में 114 रन बनाना था। लेकिन 6 ओवर में 36 रन बनाकर रामनगर की टीम ऑल आउट हो गई और बढ़या की टीम 78 रनों मैच की विजेता बन गई। गेंदबाज अमित यादव ने 6 विकेट चटकाए। जिसमें टूर्नामेंट मैच में अमित यादव को मैन ऑफ द मैच का सिरीज़ के हकदार चुना गया। समापन के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव ने विजेता टीम बढ़या को बड़ी शील्ड एवं उपविजेता टीम को छोटा शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान रिंकू यादव, उमेश यादव ,अखिलेश ,राणा यादव सहित क्षेत्र के तमाम दर्शक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.