मकान पर पेड़ गिरने से कई परिवार हुए घायल, ठेकेदार रफूचक्कर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मकान पर पेड़ गिरने से कई परिवार हुए घायल, ठेकेदार रफूचक्कर

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा के टोला धुसवा में रविवार को पेड़ कटवा रहे ठेकेदार की लापरवाही से तीन परिवार हुए घायल। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा गांव में एक मोटा सेमर का पेड़ कटवाया जा रहा था  पेड़ काट रहे लेबरों की लापरवाही से पेड़ बगल के कुलबुल की घारी पर गिर गया जिससे घारी ध्वस्त हो गयी तथा भैंस भी गंभीर रूप से घायल हो गयी, वहीं दूसरे व्यक्ति सीतापति के मकान पर भी पेड़ का कुछ भाग गिरा जहाँ मकान तो टूटा ही पर सीतापति भी घायल हो गए , तीसरे व्यक्ति लालचंद का पूरा टीनशेड का आवास ही टूट गया और पति पत्नी घायल भी हो गए इसके अलावा बेटी के शादी के लिए घर मे रखा सामान भी खराब हो गया। उक्त मामले को गंभीर देख ठेकेदार और मजदूर मौके से फरार हो गए। बता दे उक्त घटना की जानकारी ग्राम प्रधान बुधाई यादव द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ितों के नुकसान को देखा तथा जांच पड़ताल कर पीड़ितों को बहदुरी चौकी पर बुलाया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज बहदुरी राजीव तिवारी ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से जो भी नुकसान हुआ है उसको मौके पर जा कर देखा गया है। पीड़ितों के तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.