राम नाम की महिमा कलयुग कालांतर में भय मुक्त बनाता है...आचार्य कुलदीप पाठक
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
आज राम जानकी मन्दिर प्रांगण में आचार्य पंडित कुलदीप पाठक ने कहा कि राम नाम की महिमा अपरम्पार है कलयुग में राम नाम से बडा कोई मंत्र ही नही है इसके सुमिरन करने से जीव भवसागर पार हो जाता है। आचार्य कुलदीप पाठक ने बुद्धवार को प्रातः रामजानकी मंदिर में एक परिचर्चा मे राम नाम की महिमा से लोगो को परिचित कराया, उन्होंने कहा कि इस भौतिक जगत के दो स्वरूप है, एक स्थूल जिसे हम देखते है दूसरा शुक्ष्म जो अदृश्य रहता है। ब्रम्ह जगत में व्याप्त दैवीय व आसुरी प्रवृत्तियों की हलचल में सूक्ष्म जगत को भी पूरी तरह प्रभावित करती है। युग के साथ ही धर्म बदल जाता है, उन्होंने कहा कि हमारे कर्म ही निर्धारण करते है, कि हम कहा जा रहे है। यदि अच्छा कर्म हुआ तो सद्गति मिलती है, बुरा हुआ तो नर्क।
गीता का बखान करते हुवे आचार्य पंडित कुलदीप पाठक जी ने कहा कि इस ग्रंथ से बड़ा अभी तक कोई पोथी नही लिखी गई, युग बदलते है धर्म बदलते है, लेकिन पुरूषार्थ कभी नही बदलता, आज भले ही भौतिक विज्ञान आकाश की ऊंचाइयों को छू रहा है लेकिन आध्यात्मिक ज्ञान एवं ऊर्जा के लुप्त होने का परिणाम है कि आज पूरा विश्व अशांत व असंतोष जनक जीवन मे है। अदृश्य जगत की असुरी शक्तियां पूर्णवतरित होकर के पूरे विश्व को व्यथित कर रही है। इस समय कलयुग अपने चरम पर पहुच रहा है, इसलिए विज्ञान के साथ ज्ञान प्राप्ति बहुत जरूरी है। क्योंकि ज्ञान के बिना विज्ञान कुछ भी नही।
इस मौके पर संतोष मद्धेशिया, संपादक उमाकान्त मद्धेशिया, पत्रकार अमज़द अली सहित नगर के कई वरिष्ठ लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment