जन विकास मंच द्वारा पनियरा मंगरहिया छठघाट पर निशुल्क चाय, पानी वितरण किया गया
पनियरा से श्याम चौहान की रिपोर्ट
पनियरा मंगरहिया बजार छठ घाट पर जन विकास मंच NGO/Trust के उ०प्र० प्रभारी मा० आनन्द कुमार मौर्य के नेतृत्व में NGO परिवार द्वारा छठ माता की मूर्ति का मुंह खोला गया जहाँ महराजगंज जिलाध्यक्ष मा ० कृष्णा विश्वास ,जिला महासचिव मा० विनोद सिंह, उपेंद्र गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष मा०दिपक जायसवाल,पनियरा विधानसभा प्रभारी मा० मुनीब चौहान, विधानसभा अध्यक्ष मा० जे०के० मौर्य, पनियरा ब्लॉग अध्यक्ष भोला जायसवाल,ब्लॉग उपाध्यक्ष रामनिवास सिंह,
ब्लॉक सचिव दीपक कुमार, पनियरा नगर पंचायत सचिव निसार अंसारी, मनीष मौर्य द्वारा घाट पर आये हुए हजारों भक्तों को निशुल्क चाय, पानी का स्टाल लगाकर चाय व जलपान कराया जहाँ चाय स्टाल का उद्घाटन पनियरा SO मा० सुनील कुमार राय ने फीता काटकर किया NGO परिवार के इस नेक कार्य की हजारों लोगों ने सराहना की जिलाध्यक्ष मा० कृष्णा विश्वास ने कहा कि जन विकास मंच NGO/Trust ने समाज हित के कार्यों का बेड़ा उठाया है साथ ही समाज के गरीब असहाय परिवार कि सहायता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और हमारे NGO द्वारा सामाजिक कार्यक्रम होते रहेंगे।
Post a Comment