चंद रुपयों के लिए की गई थी सर्राफा व्यवसाई उमेश की हत्या
अभियुक्तों ने फोन कर बकाया राशि भुगतान के लिए बुलाया था
बब्लू ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहाककटही टोला छोटकी इटहिया निवासी उमेश के लिए तीन हजार रुपए जानलेवा बन गया। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व उमेश वर्मा से बृजमनगंज थाना क्षेत्र कवलपुर निवासी बब्लू ने जेवर खरीदा था, बब्लू ने तीन हजार रुपए बकाया लगा दिया, बब्लू उमेश वर्मा को पैसा देने के लिए बार बार दौड़ा रहा था। अंततः बब्लू ने उमेश वर्मा को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ योजना बना डाली। योजना बनाने के बाद15 नवंबर को फोन कर बकाया राशि देने व और आभूषण लेने के लिए उमेश को बुलाया।झांसे में आकर उमेश ने घर से आभूषण ले कर बब्लू के घर चल दिया,जाते समय पत्नी से कहकर गया कि ये बब्लू का मोबाइल नंबर है उसी के बुलावे पर जारहा हूं और चला गया। बब्लू ने सुनियोजित तरीके से वर्मा का आभूषण लूटने के बाद हत्या कर दी। उमेश के घर वापस न आने पर पत्नी परेशान हो कर तलाशना शुरू कर दिया यहां तक कि बब्लू के घर भी गयी बब्लू नहीं मिला घर से बताया गया कि नेपाल गया है। उमेश की पत्नी गीता वर्मा ने थाने में तहरीर दी।पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गीता वर्मा बृजमनगंज थाने की चक्कर लगाती रही बृजमनगंज थाना से कहा गया कि यह पुरन्दरपुर क्षेत्र का मामला है, अंत में पुरन्दरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ,और जांच शुरू हुआ बृजमनगंज व पुरन्दरपुर पुलिस साथ में क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा।
Post a Comment