देवकली देवलास:एक अद्भुत धार्मिक स्थल' फेसबुक' पेज पर ऑनलाइन आयोजित संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत रजनीश कुमार यादव, मुख्य प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

देवकली देवलास:एक अद्भुत धार्मिक स्थल' फेसबुक' पेज पर ऑनलाइन आयोजित संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत रजनीश कुमार यादव, मुख्य प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया

 


आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट

रविवार, 29/11/2020 को  'देवकली देवलास:एक अद्भुत धार्मिक स्थल' फेसबुक' पेज पर ऑनलाइन आयोजित संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत रजनीश कुमार यादव, मुख्य प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया गया था जो बैंक में वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में पेज के एडमिन और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, प्रयागराज में  राजभाषा अधिकारी एवं कवि देवकान्त पाण्डेय ने आमंत्रित अतिथि का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों व उसकी तैयारी करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में जीवन में सदैव उत्साही व  सकारात्मक बने रहने के बारे में भी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया और कहा कि इच्छा शक्ति, दृढ़ता और समर्पण को जीवन मे अपनाकर प्रत्येक क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।  दर्शकों ने इस कार्यक्रम को खूब सराहा। देवकली देवलास की चर्चा करते हुए उन्होंने इस पवित्र स्थल को एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने की जरूरत पर जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.