प्रभू यीशू राजाओं के राजा थे, वह प्रेममय, दयालु व शांति प्रिय के अलावा उनके अन्दर सभी प्राणियों के लिए दया भावना भी कूट-कूट कर भरी हुई थी - गुड़डू खान
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
नौतनवा नगर में ईसाई समुदाय के लोगो ने आज ख्रीस्त राजा का त्यौहार क्राइस्ट द किंग चर्च में बड़े ही भक्ति भाव से सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया।इस अवसर पर मिस्सा पूजा फादर इब्राहिम की अगुवाई में किया गया।कोरोना को देखते हुए मिस्सा पूजा के बाद चर्च कैम्पस में ही धार्मिक यात्रा निकाला गया इस धार्मिक यात्रा में ईसाई समुदाय के लोगो के साथ अन्य समुदाय के लोग तथा नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान शामिल हुए और यात्रा में शामिल सभी का चर्च गेट पर अभिवादन किया।
इस अवसर पर गुड्डू खान ने कहा कि "प्रभू यीशू राजाओं के राजा थे,वह प्रेममय, दयालु व शांति प्रिय के अलावा उनके अन्दर सभी प्राणियों के लिए दया भावना भी कूट-कूट कर भरी हुई थी।
पूजा की समाप्ति के बाद फादर एलेक्स ने धार्मिक यात्रा में शामिल सभी को शुभकामनाएं दिया और कार्यक्रम में आने के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया।
इस धार्मिक यात्रा में नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान,पास्टोरियल कौंसिल के सदस्य राजेश ब्वाएड, शाहनवाज खान,धीरेन्द्र सागर,भानू कुमार,प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़,लिसी ब्वाएड, राहुल ब्वाएड, अमित ब्वाएड,सुमित ब्वाएड, पायल ब्वाएड के अलावा सैकड़ो ईसाई धर्मावलंबियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment