फरेंदा वन क्षेत्र खुर्रम पुर में वनविभाग की टीम ने एक पिकप अवैध लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
फरेन्दा वन क्षेत्र के खुर्र्मपुर में वन विभाग की टीम को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब बड़ी संख्या में जंगल के पेड़ काट रहे तस्करों को वन विभाग की टीम ने रंगे हांथो दबोच लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से एक पिकप गाड़ी पर लदे,बड़ी संख्या में बेसकीमती लकड़ी के बोटे बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों तस्कर खुर्र्मपुर वनटांगिया गांव के रहने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर फरेन्दा एसडीओ ने आज तड़के फरेन्दा वन क्षेत्र खुर्र्मपुर बिट नम्बर चार से पेड़ काटने के बाद पिकप पर लाद रहे थे, तभी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को वन अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज़ कर जेल भेजा दिया गया।
Post a Comment