कस्बा बृजमनगंज में हर्षोल्लास के साथ निकला श्री रामजी का डोला, हुआ रावण के पुतले का दहन
बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कस्बा बृजमनगंज में सोमवार को ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन हुआ।
कस्बे के रामलीला पड़ाव में रावण का विशाल पुतला खड़ा किया गया।
जिसे दोपहर बाद गाजे बाजे के साथ प्रभु श्री रामजी का डोला हनुमानजी के साथ ठाकुर द्वारा परिसर से रामलीला पड़ाव के मैदान में पहुंचा और प्रभु श्रीराम ने रावण के पुतले का दहन किया।
रावण वद्ध के बाद मौजूद लोगों ने जय श्री राम के जयकारों के साथ प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के डोले के साथ कस्बे में भ्रमण करते हुए वापस ठाकुर द्वारा परिसर पहुंचा।
इस अवसर पर मेला आयोजक किशन जायसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष रामकुमार कसौधन, सौरभ जायसवाल, योगेंद्र यादव, विनोद जायसवाल, हरिशन्द्र सोनकर, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, गणेश जायसवाल, रूपनारायण जायसवाल, नटवर गोयल, बबलू सिंह, रवि यादव, बबलू जायसवाल, क्रांति मणि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।



















Post a Comment