कोल्हुई थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने आभूषण व्यापारियों संग किया बैठक,दिए निर्देश
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
आए दिनों आभूषण व्यापारियों के साथ ठगी,चोरी जैसी बढ़ते वारदातों को देखते हुए क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने कोल्हुई थाने पर थाना प्रभारी कोल्हुई के नेतृत्व में एक बैठक कस्बे के स्वर्ण व्यापारियों के साथ आयोजित किया, जिसमें क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने त्योहारी सीजन में व्यापारियों से सचेत, सावधान व जागरूक तरीके से व्यापार करने पर जोर दिया ,साथ ही कहा कि हो सके तो सभी स्वर्ण व्यापारी सीसीटीवी कैमरा लगवाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर दोषी को पकड़ा जा सके, साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आभूषण बेचने आए तो पहले उस व्यक्ति का पहचान सत्यापन करके ही माल खरीदें, संधिग्ध व्यक्ति होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे ,साथ ही सीसीटीवी कैमरा हमेशा चालू रखें, इन सब बातों पर ध्यान देने से किसी भी अप्रिय घटना के होने से बचा जा सकता है । इस मौके पर कोल्हुई कस्बे के स्वर्ण व्यापारी प्रमोद वर्मा,कमलेश,दीपक वर्मा, अभिषेक वर्मा,मनीष वर्मा,गुड्डू वर्मा,संतोष वर्मा, मो. कासिफ आदि लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment