बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,एक बाइक चोर गिरफ्तार दो फरार
दो शातिर बाइक चोर फरार, तीन बाइक सहित बाइक के कई पार्ट पनियरा पुलिस ने किया बरामद
जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल तीन मोटरसाइकिल चोर ने चुराई हुई मोटरसाइकिल को कहीं बेचने के फिराक था। मोटरसाइकिल चोर गिरोह में तीन शामिल थे । जिसमें से पनियरा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस शीतलपुर हिरो एजेंसी के पास एक चोर को पकड़ लिया।पुलिस उसके पास से मौके पर एक मोटरसाइकिल बरामद किया।पुलिस के पूछताछ में चोर ने बताया कि हमारे साथ दो अन्य लोग भी शामिल हैं।आरोपित चोर शैलेश पुत्र अशर्फीलाल नरकटहां के घर से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल,एक इंजन, चार शाकर,दो टंकी समेत मोटरसाइकिल का पार्ट बरामद किया।प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार राय ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर शीतलपुर हीरो एजेंसियों के पास घूस रहा है।इसकी सूचना किसी मूखबिर से हमें मिली इसके आधार पर उपनिरीक्षक, पनियरा कस्बा चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार, हेड कांस्टेबल संजय सिंह,हेड कांस्टेबल अशोक यादव, कांस्टेबल सुनील सोनकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपित चोर शैलेश को पकड़ा गया।मौके से पुलिस तीन मोटरसाइकिल सहित अन्य मोटरसाइकिल का पार्ट पूर्जा बरामद कर आरोपित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि आरोपित मोटरसाइकिल चोर के खिलाफ 41,411, 413, 420, 467, 468, 471 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।साथ दो अन्य वांछित मौके से फरार हो गए जिन्हें पकडने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Post a Comment