लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में दो दिनों से चल रहा था आमरण अनशन
उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर अनशन टूटा
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर मुख्यालय पर ग्राम पंचायत पैसिया उर्फ कोनघुसरी निवासी संजय पाण्डेय पुत्र गंगोत्री पाण्डेय ने अपने गांव में आवास, शौचालय में पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को लाभान्वित करने का आरोप लगाकर बुधवार से आमरण अनशन पर बैठे थे, ब्लाक प्रशासन ने मामले को जांच कराने की बात कही, फिर भी अनशनरत संजय पाण्डेय अपनी मांगों पर अड़े रहे। गुरूवार को देर रात्रि उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुँच कर अनशनरत संजय पाण्डेय से वार्ता की, जिसमें उनके मांग पत्र के क्रम गांव दिये 56 आवासों व 198 शौचालयों की जांच तहसील क्षेत्र के 10 लेखपालों की टीम गठित कर दिया गया है । जांच टीम द्वारा 3 दिसम्बर तक रिपोर्ट देनी है। जांच के आश्वासन पर एसडीएम ने पानी पिलाकर अनशन खत्म करवाया। इस दौरान बीडीओ लक्ष्मीपुर सुधीर पाण्डेय, चौकी इंचार्ज रमाशंकर चौधरी, सचिव संतोष कुमार, रजनीश कुमार आदि मौजूद लोग रहे।
Post a Comment