ठूठीबारी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न,शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार- एसडीएम - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ठूठीबारी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न,शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए त्योहार- एसडीएम

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

ठूठीबारी कोतवाली परिसर में आगामी त्योहार दीपावली, भैया दूज व छट पर्व को लेकर एसडीएम रामसजीवन मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में त्योहार को शांति पूर्वक  मनाने पर बल दिया गया,साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी ब्यक्ति समाज मे वैभनस्य पैदा करने का प्रयास करेगा उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी।बैठक में लोगो से आग्रह किया गया कि प्रदूषण मुक्त वातावरण रखने के लिए घर पर पटाखे कत्तई न छोड़े।इसके प्रति बच्चों को प्रेरित करें कि वह भी पटाखा ना छोड़े, साथ ही छट पर्व में घाट पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना करे व सोशल डिस्टनेसिंग के साथ पूजा पाठ करें।

बैठक में सीओ निचलौल देवेंद्र कुमार ने लोगों से कहा कि दीपावली का त्योहार क्षेत्र के सभी लोग भाईचारा व आपसी सौहार्द के साथ खुशी पूर्वक मनाये।

उक्त बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार, एसआई रोहित यादव,भवन गुप्ता, जितेंद्र पांडेय सहित कस्बे के अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.