साप्ताहिक बाजार कोल्हुई से युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य कस्बे में शुक्रवार को सप्ताहिक बाजार करने आये युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी, युवक ने स्थानीय प्रशासन को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्षों से कोल्हुई उपनगर में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है और प्रत्येक बाजार को चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, इसी क्रम में एक बार फिर शुक्रवार को सिद्धार्थनगर जनपद के एक युवक मैनुद्दीन पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम आहिरावल पोस्ट भगेली थाना लोटन का हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गयी, प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार सुबह 7 बजे वह मोटरसाइकिल से बकरे की खरीदारी करने आया था, बाजार में स्थित पेड़ के नीचे अपनी बाइक खड़ा कर खरीदारी करने चला गया वापस आने पर बाइक गायब देख युवक भौचक्का हो गया, काफी खोजबीन के बाद जब युवक को बाइक नहीं मिली तो पीड़ित युवक निराश होकर कोल्हुई पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। कोल्हुई साप्ताहिक बाजार में भीख मांगने वालों के रूप में चोरों का गिरोह सक्रिय रहता है जहाँ लोगों के जेब से पैसे, मोबाइल तथा आभूषण व बाइक चोरी की जाती है,मौका पाकर चोरी किये वस्तु को गिरोह के दूसरे सदस्य को दे दिया जाता है, पकड़े जाने पर सामान बरामद नही होता हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने कहा कि उक्त विषय में कोई जानकारी नहीं है, जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment