धनतेरस पर्व पर लोगो ने दिखाया उत्साह ,जमकर की खरीददारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

धनतेरस पर्व पर लोगो ने दिखाया उत्साह ,जमकर की खरीददारी

 


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट


बृजमनगंज ,फुलमनहा, लेदवा एवं मिस्रोलिया में धनतेरस के पर्व पर लोगो में जमकर उत्साह देखा गया ,कस्बे में दुकानदारों ने सुबह से ही दुकानों की सजावट के तैयारी में जुटे रहे , बता दे बर्तन,आभूषण,इलेक्ट्रॉनिक,मिठाई की दुकानों पर सजावट लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है ,कोरोना काल में मंद पड़े बाजारों में लौटी रौनक देखते बन रही है ,एक तरफ जहां बाज़ार में रौनक आने से  दुकानदारों में जमकर उत्साह है।



वहीं दूसरी तरफ लोगो ने धनतेरस पर्व पर बर्तन,आभूषण  खरीदकर अपनी परम्परा का निर्वाहन कर रहे है ।ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन नए बर्तन,सोने चांदी खरीदने से धन सम्पदा में वृद्धि होती है और वैभव कीर्ति बढ़ता है ,लोग आभूषण की दुकानों पर सोने चांदी के सिक्के के खरीददारी कर रहे है  ,तो बर्तन के दुकानों पर नए नए मॉडल के बर्तन आकर्षण का केंद्र बने रहे ,  रंग बिरंगे कलर के झालर इलेक्ट्रानिक दुकानों की शोभा बढ़ा रहे है।लोगो ने झालरों, टीवी व अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की खरीदारी की  ,मिठाई की दुकानों पर लोगो ने तरह तरह की  मिठाइयां खरीदी ,लोगो में जमकर उत्साह देखा गया ,कोरोना काल के बाद ठप पड़े मार्केट में धनतेरस की रौनक ने इम्यूनिटी का काम किया है ,जिससे दुकानदारों के फीके पड़े बिजनेस पटरी पर लौटने लगे है । कोराना महामारी से लोगो के चेहरे पर से  खुशियां और रौनक गायब हो गई थी वो धीरे धीरे अब सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लौटती दिख रही है धनतेरस  पर्व पर महिलाओं,बच्चो, बूढों सभी वर्ग के लोगों में खुशियां का माहौल देखा गया  ,लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी तो दीपावली के पर्व की तैयारी में जोरो से जुटे रहे  ,ताकि दीपावली की दिए की रौनक से सभी के जिंदगी में रौनक लौट आए ।लोगों का मानना है कि आज का खरीदा गया सामान शुभ होता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.