बिसवां बाजार में स्थित यूनियन बैंक ने मनाया 102वां स्थापना दिवस
अड्डाबाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
यूनियन बैंक के 102 वां स्थापना दिवस के अवसर पर सिसवा बाजार स्थित बैंक की शाखा में प्रबन्धक व कर्मचारियों ने केक काट कर खुशियां मनाया।
यूनियन बैंक के सिसवा बाजार शाखा में बुधवार को शाखा प्रबन्धक अनुराग रंजन के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने केक काट कर 102 वां एवं सिसवा शाखा का छठा स्थापना दिवस मनाई।उक्त अवसर पर शाखा प्रबन्धक ने ग्राहकों को अटल पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना,किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य सुविधाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए अपना एटीएम पिन या ओटीपी अनजान लोगों को ना देने की अपील की।इस दौरान कुमार देवब्रत,रमेश कुमार,विनय सिंह,सहकर्मी आलोक पटेल,प्रिंस पटेल,शिवशंकर सहित अन्य अन्य किसान एंव व्यवसायी उपस्थित रहे।
Post a Comment