गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक विधायक प्रत्याशी ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर मांगा समर्थन
अड्डाबाजार से त्रि पुरारी यादव की रिपोर्ट/
गोरखपुर- फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी राजीव यादव ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र एकमा, हथियागढ़ व अड्डा बाजार, सुकरौली, बैरवा बनकटवा, नौतनवां, मे जनपद में दो दिवसीय जनसम्पर्क के तहत शिक्षकों से जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा| प्रत्याशी राजीव यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षको को सम्मानजनक मानदेय, मदरसा शिक्षकों के सेवाशर्त मनवाने, रिजवी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने आदि को लेकर अटेवा संघ ने संघर्ष किया है| अगर निर्वाचित हुआ तो सदन के पटल पर सभी मांगों को रखते हुए निराकरण कराने के लिए वचनबद्ध हूँ| शिक्षको के मान सम्मान सर्वोपरि है| इस दौरान अटेवा संघ जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल, टी पी सिंह, शिवप्रताप सिंह, मनोज कन्नौजिया, सैफुदोजा, रामसेवक यादव, विजय यादव, कृष्ण पाल चौधरी, हरेकृष्ण त्रिपाठी, विपिन पटेल, अभिनव पटेल, राम आशीष यादव, अनवारूल्लाह खान आदि शामिल रहे।
Post a Comment