आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला उप कार्यालय का सरायमीर में हुआ उदघाटन
प्रांतिय संरक्षक द्वारा फ़ीता काटकर किया गया शुभारम्भ,
सरायमीर आज़मगढ़
आज दिनाँक 15/11/2020 को आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उप कार्यालय का सरायमीर रेलवे स्टेशन रोड पर प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पाण्डेय द्वारा फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष आज़मगढ़/पूर्वांचल प्रभारी अजय कुमार मिश्र ,जिला महामंत्री नूरुलऐन फ़िरोज़ी,जिला संरक्षक अबूलबशर आज़मी, संगठन मंत्री निज़ामाबाद मोहम्मद मोदस्सिर, मीडिया प्रभारी मार्टीनगंज बृजभान विश्कर्मा तथा आज़मगढ़ से चल कर आए हुए रिलायन्स के चीफ़ मैनेजर लाल साहब एवं पप्पू पेजर,अज़ीम अहमद सहित कई गणमान्य एवं समाजसेवी मौजूद रहे। प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में यह बताया गया कि इस कार्यालय खुलने से आईडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जो आज़मगढ़ आने-जाने में असमर्थ रहते है उनके लिए इस कार्यालय से सुविधा प्रदान होगी।आजमगढ़ जिलाध्यक्ष/पूर्वांचल प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने प्रांतीय संरक्षक का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
Post a Comment