आनंदनगर आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जयसवाल जयपुरिया इंटर कॉलेज परिसर में एनसीसी दिवस पर किया पौधरोपण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
सेठ आनन्द राम जयपुरिया इंटर कॉलेज,आनन्द नगर में नेशनल कैडेट कोर(NCC) दिवस के शुभ अवसर पर NCC के जवानों साथ पर्यावरण को स्वछ रखने हेतु वृक्षारोपण नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया।
साथ में उपस्थित सभासद नंदू पासवान ,कमलेश शर्मा, आशीष जायसवाल, पप्पू निषाद तमाम गणमान्य लोग महजूद रहे।
Post a Comment