नौतनवां थाना क्षेत्र के सेमरहवा में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में लहन व शराब नष्ट 👉 छापेमारी में 22लीटर शराब बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नौतनवां थाना क्षेत्र के सेमरहवा में पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में लहन व शराब नष्ट 👉 छापेमारी में 22लीटर शराब बरामद



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

महराजगंज़ जनपद के नौतनवां थाना क्षेत्र के सेमरहवा में आज सुबह संयुक्त टीम क्षेत्राधिकारी नौतनवां, थानाध्यक्ष  नौतनवां, आबकारी निरीक्षक नौतनवां, आबकारी निरीक्षक फरेंदा,चौकी प्रभारी अडडा बाजार  द्वारा ग्राम सेमराहवा खास चौकी अड्डा बाजार थाना नौतनवां में अबैध शराब के खिलाफ चलाये गए अभियान में 13000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब/लहन नष्ट किया गया, 22 लीटर शराब बरामद किया गया। यह ग्राम नदी से मैरूंड होने  और पैदल 2 किमी0 दूरी होने के नाते शराब माफिया फरार हो गए। थानाध्यक्ष नौतनवां ने बताया कि शराब माफियाओं को चिन्हित कर उन पर विधिक कार्यवाई  किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.