महराजगंज़ जिला स्तरीय टीम प्रतियोगिता में वनटांगिया सूरपार नर्सरी की टीम विजेता घोषित उमेश यादव उर्फ लाले 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर हुए विजेता
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में महराजगंज़ जिला स्तरीय टीम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, आयोजक सतीष यादव, प्रवीण यादव,किशन यादव, विरेंद्र कन्नौजिया रहे। जिसमें जिले की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया। महराजगंज़ की टीम और सूरपार वनटांगियां की टीम में 1600 मीटर की दौड़ के रोचक मुकाबले में वनटांगियां सूरपार नर्सरी की टीम विजेता घोषित हुई। वनटांगियां सूरपार नर्सरी की टीम में प्रथम स्थान पर विजेता उमेश सहानी उर्फ लाले दूसरे स्थान पर अखिलेश कुमार सहानी उर्फ निक्कू को विजयी घोषित किया गया। टीम के कोच अजय निषाद ने जीत के लिए पूरे टीम सिकंदर निषाद, दीपक पटेल, उमेश, कन्हैया पासवान,सहबान अली,अजय निषाद, गुलाम अली, शोभनाथ यादव उर्फ शोभी यादव व श्रृषि कुमार को बधाई दी।इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment