विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ताल्ही गांव में जमीन कब्जा को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ताल्ही गांव में जमीन कब्जा को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट

 


* तीन घायल ,दोनों पक्ष पहुंचा पुलिस स्टेशन - एसओ बोले तहरीर पर होगी जांच कर आवश्यक कार्रवाई

पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांव ताल्ही में जमीन कब्जा को लेकर दो पट्टीदारों में हुई मारपीट । दोनों पक्ष पहुंचा पुरंदरपुर पुलिस स्टेशन पुलिस दोनों पक्षों का इलाज सीएचसी बनकटी में कराने के साथ ही मेडिकल रिपोर्ट भी कराने की तैयारी में लगी है । इस संबध में एसओ पुरंदरपुर का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र गांव ताल्ही निवासी जहुर आलम व खालिद दो पट्टीदारों के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर लगभग 1वर्ष से जहूर आलम का पक्का पिलर खड़ा है । जिसको लेकर खालिद को आपत्ति थी । जिस पर जहूर आलम व खालिद ने पुरंदरपुर में शिकायत पत्र दिया था । जिसमें दोनों पक्षों को जमीन का सीमांकन कराना था । लेकिन शनिवार को सुबह लगभग 9 बजे खालिद व अनवारूल ट्रेक्टर लेकर जुताई कराने लगे । जिस पर जहूर आलम अपने हिस्से के जमीन पर नींव चलवाने की तैयारी करने लगे, जिसे लेकर दोनों पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई । जिसमें मकसूद आलम 18 वर्ष,उरूज आलम 16 वर्ष व फ़िरोज़ आलम 14 वर्ष पुत्रगण जहूर आलम घायल हो गए। दोनों पट्टीदारों ने पुरन्दरपुर थाना में पहुंच गए ।जिसे पुलिस कब्जे में लेकर सीएचसी बनकटी में इलाज करा रहीं है ।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर आशुतोष सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है घायलों का प्रथम उपचार सीएचसी बनकटी में कराया जा रहा है । तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.