कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक से एक युवक चोटिल तथा दूसरे की हालत गंभीर
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव के पास मेन हाईवे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवक गिरकर चोटिल हो गए,जिसमें एक खून से लथपथ हो गया जबकि दूसरे को हल्की चोट लगी है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक बेलवा बुजुर्ग ,भगीरथपुर थाना कोल्हुई के निवासी हैं।
सूत्रों के मुताबिक दोनों युवक कोल्हुई बाज़ार में दीपावली के दिन मोबाइल खरीदने आए थे ,कोल्हुई से वापस घर जाते वक़्त दोनों ज्योहीं पिपरा गांव के मोड़ के पास पहुंचे तभी एक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए, जिसमें बाइक सवार अमरेश खून से लथपथ हो गया, जबकि दूसरा युवक मनोज को थोड़ा चोट आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति तेज स्पीड में थे और हेमलेट भी नहीं पहने थे। दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने जायज़ा लेकर घायल युवक को अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।
Post a Comment