महराजगंज़ जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महुलानी में दहेज हत्या के मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महुलानी में दहेज हत्या के मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 



 * तीन को पुलिस ने भेजा जेल

* थाना बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी खास में संदिग्ध परिस्तिथियों में विवाहिता की मौत मामला

बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी खास में 18/19 की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी थी। ससुराल वालों ने अंतिम संस्कार के लिए बनहा घाट ले गए, मायके के लोगों की सूचना पर पुलिस घाट से शव को कब्जे में ले लिया था। मृतका के भाई राजकुमार ने ससुराल वालों पर दहेज न मिलने पर हत्या का आरोप लगाते हुए  पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर और ननद कुल सात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दूबे ने बताया कि मृतका के भाई राजकुमार के तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 237/20 धारा 498, 304 बी 201 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट में पंजीकृत कर तीन आरोपियों राधे मोहन पटवा पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव, सूरज पटवा पुत्र राधे मोहन, गीता देवी पत्नी राधे मोहन निवासी गण महुलानी थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.