हरिद्वार से चल कर युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी आदरणीय राम आशीष का मऊ जनपद में हुआ अवागमन
मऊ :- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से चल कर युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी आदरणीय राम आशीष का आगमन मऊ जनपद में हुआ! संगठनात्मक कार्यों को देखते हुए उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। पतंजलि परिवार के पाँचों संगठनों भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति व महिला पतंजलि योग समिति को जनपद में अग्रसर करने हेतु उन्होंने निर्देशित भी किया! आर एस पैलेस में चल रहे 25 दिवसीय योग शिविर के सफलतापूर्वक चलने पर कार्यकर्ताओं को उन्होंने साधुवाद भी दिया एवं सामाजिक कार्यों में सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया! युवा भारत जिला महामंत्री मनीष आर्य ने पुष्प अक्षत एवं तिलक के द्वारा सम्मान किया। युवा भारत के जिला प्रभारी आदरणीय राजन वैदिक ने केंद्रीय प्रभारी रामाशीष से मऊ जनपद में चल रहे समस्त योग शिविरों के विषय में चर्चा किया एवं संगठन के विकास हेतु अन्य विषयों पर भी अपने विचार रखे। युवा भारत के सोशल मीडिया प्रभारी भाई रामकरन जी ने जनपद मऊ के युवाओं का नेतृत्व सोशल मीडिया के माध्यम से किया। युवा भारत राज्य प्रभारी बृजमोहन ने जनपद में चल रहे संगठनात्मक क्रियाकलापों को केंद्रीय प्रभारी के समक्ष रखा एवं 25 जिलों के अंतर्गत अपने कार्यक्षेत्र में समस्त गतिविधियों पर विशेष चर्चा करते हुए संगठन के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन भी किया एवं रामाशीष को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा योगऋषि बाबा रामदेव का सपना हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए की संकल्प लिया।
Post a Comment