हाथरस में हुई घटनाओं पर युवाओं ने बुधवार को 7 वा दीन निकाला कैंडल मार्च
मऊ:- मऊ जनपद के मोहम्दाबाद गोहना ब्लॉक के भातकोल मोड़ पर बुधवार को देर शाम में हथराश के मनीषा वाल्मिकी दुष्कर्म पीड़ित के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए, कैंडल मार्च निकाले , इस दौरान युवाओं ने सरकार पे जम के आक्रोश ब्यक्त किये , और दोषियों को फाँसी की सजा की मांग किये , रमेशचंद्र राजभर बोले कि मनीषा वाल्मिकी के दोषियों को सिर्फ और सिर्फ फाँसी की ही सजा होनी चाहिये यदि योगी जी से प्रदेश नही सम्हल रहा है तो वो फिर से गोरखपुर मठ पर जाकर बैठ जाये , जय भीम कुमार बोले कि इस सरकार में हमारी बहन - बेटियां सुरक्षित नही है , और हम अब ये अत्याचार हो रहे बहन बेटियों पे बिल्कुल भी सहा नही जायेगा , रामु यादव बोले कि ये सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है, इस सरकार में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है, ये सरकार दलितों के हित में बिल्कुल भी नही काम कर रही है, तथा अशोक प्रधान जी ने बोला कि अगर ये सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई नही की अगर दोषियों को फाँसी की सजा नही हुई तो हम सारे समाज के लोग एक होकर रोड़ पर आयेंगे और इस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे , और तब तक नही हारेंगे जब तक हम हर बेटियों के ऊपर हुये अत्याचार का सजा ना दिला दे। अगर ये सरकार दलितों की नही सुनेगी तो हम सब समाज के लोग एक होकर इस सरकार को 2022 में दिखाएंगे की जनता अगर पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है तो सरकार गिरा भी सकती है , कैंडल मार्च निकलने में मुख्य रूप से आशुतोष शर्मा प्रधान पद के प्रत्याशी, वीरेन्द्र भारती , हरिनाथ , दुर्गविजय कुमार ,कमलेश, रमेन्द्र राजभर , राहुल कुमार अखिलेश कुमार, दुर्जन राम, व मुकेश कुमार आदि लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Post a Comment