महराजगंज़ दया होटल में सपा नेता एजाज खान ने अंग वस्त्र देकर कमरे आलम को किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ दया होटल में सपा नेता एजाज खान ने अंग वस्त्र देकर कमरे आलम को किया सम्मानित

 


नौजवानों को बहादुर व साहसी कमरे आलम से सीख लेनी चाहिए-- राजेश यादव पूर्व सपा जिलाध्यक्ष महराजगंज़

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवां  क्षेत्र के अन्तर्गत परतावल चौक पर बीते 15 अक्टूबर को आलू ब्यवसायी के मुनीब से दिन दहाड़े हुई 3,53,450 की लूट को नाकाम कर बदमाशों के हाथों से रुपये से भरा बैग छीनकर वापस दिलाने

वाले जिम संचालक कमरे आलम को महराजगंज दया होटल मे युवा सपा नेता एजाज खान ने माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l अपने संबोधन में एजाज खान ने कहा कि जिस तरह से कमरे आलम ने अपने हिम्मत और जज़्बे से एक बड़ी लूट को रोकने का कार्य किया वहीं एक व्यापारी की गाढ़ी कमाई को लूटने से बचाया जो प्रशंसनीय है l साथ ही युवाओं को एक संदेश देने का कार्य किया l जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों से चल रही है l

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि इस लूट कांड को रोकने वाला कमरे आलम ही है जबकि पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है।

वहीं जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव ने कहा कि जिम संचालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर के जिस तरह से बदमाशों से बैग को छीना है यह काबिले तारीफ है l

पूर्व जिला सचिव दिलीप शुक्ला ने कहा कमरे आलम ने एक नई मिसाल कायम की है l

पूर्व जिला उपाध्यक्ष आमिर ख़ान ने कहा कि अन्य लोगों को भी कमरे आलम से सीख लेनी चाहिएl

कार्यक्रम का संचालन राजकेश्वर पांडेय ने किया l इस अवसर पर शाहनवाज खान(सुड्डू),सूरज यादव,राजेश निषाद, सदरुद्दीन अंसारी,चिराग खान,शमीम खान बृजेश गुप्ता,आफताब आलम मोहम्मद अफसर अली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.