मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के चेहरे खिल उठे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के चेहरे खिल उठे

 


* योगी सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाने का अपना वायदा पूरा कर रही है-डॉ0 नीलकंठ तिवारी

* योगी सरकार ने रिकॉर्ड लोगों को रोजगार मुहैया कराया-पर्यटन मंत्री

वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

          उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले की राजकीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल के सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका के पद पर नवनियुक्त 09 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

         मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराते हुए नवनियुक्त सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किए जाने का वायदा दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाने का अपना वायदा पूरा किया जा रहा है। राजकीय इंटर कॉलेजों में रिक्त पड़े 10,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रारंभ कर दी गई है। पहले चरण में 3317 सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओ की नियुक्ति हुई है। सभी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। वाराणसी जनपद के नवनियुक्त 15 सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। किंतु उन 9 लोगों के आने से ही उन्हें आज नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया। नियुक्ति पत्र पाने वालों में मनीषा थपिरियाल-संस्कृत, खुशबू गुप्ता-अंग्रेजी, राहुल पाठक-अंग्रेजी, जनार्दन सिंह यादव-अंग्रेजी, अमित कुमार-अंग्रेजी, सुनील कुमार-संस्कृत, आरती-अंग्रेजी, सूरज कुमार मिश्रा-अंग्रेजी तथा राजू यादव जीव विज्ञान के पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त किए। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही नवनियुक्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओ के चेहरे खिल उठे।

        इस अवसर पर विधायक सेवापुरी नील रतन पटेल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अलावा अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.