कोल्हुई थाना परिसर में त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई थाना परिसर में त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक


 

अगर किसी ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी---क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र

बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना पर वृहस्पतिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दशहरा ,दीपावली , छठ, दुर्गापूजा आदि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शासन से मिले दिशा निर्देशों को बताया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए कोल्हुई थाना पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें दुर्गापूजा में शासन से मिले गाइडलाइन को बताया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सड़क या बाज़ार के किनारे कोई भी मूर्ति नहीं रखी जाएगी, साथ ही मूर्ति स्थापना व कार्यक्रम आयोजन को लेकर पहले एसडीएम से अनुमति लेनी पड़ेगी ,एसडीएम अपने विवेक के अनुसार मूर्ति स्थापना व कार्यक्रम आयोजन का आदेश दे सकते हैं।  क्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि मूर्ति स्थापना स्थल पर बार बार सैनेटाइज करना होगा , दो बैरिकेटिंग भी लगाना अनिवार्य होगा, एक आने का रास्ता तथा एक जाने का ,मूर्ति  लगभग 4 फीट छोटी आकर की होनी चाहिए ,कार्यक्रम स्थल पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल को बार बार सनेटाइज करना होगा,साथ ही मूर्ति छूने की मनाही है ,किसी भी मूर्ति की स्थापना से पहले एसडीएम की अनुमति जरूरी है अन्यथा विधिक करवाई की जाएगी ।उक्त त्योहारों में अगर कोई लंगर, या सामूहिक भोजन की कार्यक्रम होता है तो शारीरिक दूरी का पूर्ण रूपेण पालन करना जरूरी है। सीओ फरेंदा द्वारा बताया गया उक्त त्योहार में  किसी भी गांवों में या कहीं भी किसी प्रकार की विवाद होने की स्थिति में तुरन्त शासन को सूचना दें ,साथ ही कहा कि अगर किसी ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र समेत थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान,एसआई राजीव तिवारी, एसआई भगवान बक्श सिंह तथा कोल्हुई थाने की पुलिस टीम एवं समाजसेवी इजराइल खान, अनिल मिश्र, बबलू चौबे ,  इकबाल खान , श्रीराम जायसवाल ,राममिलन जायसवाल, अभिषेक रौनियार समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.