प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसहिया में बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसहिया में बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा भैसाहिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम के बच्चों को गुरुवार को  यूनिफॉर्म वितरित किया  गया। प्रति बच्चे दो दो सेट यूनिफॉर्म पाकर काफी प्रसन्न दिखे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ देवेंद्र नाथ ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक  प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम में 166 बच्चों को और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसाहिया में 70 बच्चों को दो दो सेट ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस वितरण के समय प्रति बच्चों के अभिभावकों को बुलवाया गया था। जिन्हें शिक्षा के महत्व को समझाया गया। उन्हें कोविड 19 महामारी से बचाव की भी जानकारी दी गई। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नवीन किताबें भी वितरित किया गया। बच्चों को घर पर पढाई करने को प्रेरित किया गया। अध्यापक सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय पर उपस्थित करा कर विद्यालय के तरफ से निशुल्क ड्रेस वितरित किया जा रहा है। पिछले माह सभी  छात्र छात्राओं को मध्धायन भोजन का राशन भी बच्चों को उपलब्ध कराया गया। विद्यालय के पुराने बच्चों को एमडीएम की धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में भेज दी गयी है। कोई भी छात्र-छात्राएं इससे वंचित नहीं रहेगा। नए ड्रेस पाकर सारे बच्चे व बच्चियां स्कूल के प्रांगण में खुश नजर आए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ देवेंद्र नाथ, ग्राम प्रधान पारस,  सच्चिदानंद मिश्र, उमाशंकर शुक्ला, राधेश्याम सहित तमाम अभिभावक  विद्यालय पर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.