जनता हलकान, जिम्मेदार मस्त, बेपरवाह बिजली विभाग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनता हलकान, जिम्मेदार मस्त, बेपरवाह बिजली विभाग

 



👉 घर के बाहर लोग बिजली आने की बांट जोह रहे लोग
👉 नौतनवा में कोई शेड्यूल नही है आपूर्ति का...नगर निवासी

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स
नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला नगर पालिका नौतनवा में आज कल बिजली कटौती को लेकर काफी चर्चा में देखा जा रहा है, नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नौतनवा के जनता में काफी रोष देखा जा रहा है। वही बिजली कर्मचारी आगे से फाल्ट बोल अपना पल्ला झाड़ लेते है।



जानकारी देते चले कि महराजगंज जनपद के सबसे चर्चित नगर पालिका नौतनवा में रात होते ही अंधेरे में असली चेहरा दिखने लगता है, रात में नौतनवा को रौशन करने वाले हजारों पोल लाइट सिर्फ दिखावा के लिए साबित हो रहे है, वही भीषण गर्मी में लोगो का जीना मोहाल हो गया है, स्थानीय जनता में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है।



आखिर एक सवाल जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अक्सर रात में बॉर्डर सटे नगरों की लाइट काटना कही ना कही मानव तस्करी को बढ़ावा देना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि अभी भी भारत नेपाल की सीमा सील है, जबकि दोनों देश के लोग किसी ना किसी रास्ते भारत से नेपाल व नेपाल से भारतीय सीमा में आने की चर्चा आम है। जिन मार्गो की चर्चा ए आम है उसमें सुंडी, बोगड़ी प्रमुख रूप से है वही पिपरहवा व अन्य सरहदी गांव भी है। मगर फिर भी बिजली व्यवस्था को लेकर किसी जिम्मेदार ने अपनी प्रतिक्रिया देना जरूरी नही समझा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.