आजादी के बाद से अब तक तरसता एक अदद प्राथमिक विद्यालय वाला ग्रामसभा
मऊ :- जहाँ सरकार शिक्षा पे विशेष ध्यान दी है, बेटी बचावो - बेटी पढ़ाओ की अभियान चला रही है, वही विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के दरौरा ग्राम सभा मे आजादी के इतने वर्षों बाद भी कोई विद्यालय नही है , ग्राम प्रधान पारस पासी का कहना है , की हमने अपने ग्राम सभा मे विकास के तौर पे सरकार के योजनाओं के तहत हर एक कार्य कराये , यहाँ तक कि आंगनबाड़ी केन्द्र तो बनवाये लेकिन प्राथमिक विद्यालय अब तक नही बनवा पाये क्योंकि सरकार के योजना में विद्यालय न आने की वजह से हम विद्यालय नही बनवा पाये , विद्यालय न होने की वजह से गाँव के छोटे बच्चो को 3 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता है , जिससे बच्चे रोड़ पर अक्सर घायल हो जाते है ,ग्राम सभा के रामधारी , रामप्यारे , बृजेश , राहुल , गोविंद व हीरा का कहना है , की विद्यालययो दूरी ज्यादा होने से कुछ बच्चे तो पढ़ने भी नही जाते है , जब कि विद्यालय के लिए ग्राम सभा मे जगह तो है, लेकिन उसके लिए यहाँ का प्रशासन कोई कदम नही उठा रहा है । ग्राम प्रधान पारस पासी का कहना है , कि वो विकास के लिए अपने ग्राम सभा में पात्र लोगो को _आवास बनवाये घर घर लोगो के शौचालय बनवाये , सड़के बनवाये_ इत्यादि कार्यो को करवाये।
Post a Comment