विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा महराजगंज
पनियरा महराजगंज
विकासखंड पनियरा के अंतर्गत क्षेत्रों में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिन शुक्रवार को जिला अधिकारी को भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ब्लॉक इकाई पनियरा द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तथा राशन वितरण प्रणाली के संबंध में समस्याओं के निराकरण के संबंध में विगत कई माह से अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है परंतु विभागीय कर्मचारी अधिकारीगण द्वारा उदासीनता बरती जा रही है ऐसी परिस्थिति में भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है।
भारतीय किसान यूनियन ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक पनियरा के विभिन्न गांव के कोटेदारों द्वारा लॉकडाउन के दौरान आवंटित मिट्टी का तेल वितरण आम जनता में सुचारू रूप से नहीं किया गया।
और जिला पूर्ति अधिकारी विभाग को निर्देशित किया जाए कि वे प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर आवश्यकता अनुसार राशन उपभोक्ताओं का जो कटा हुआ यूनिट है उसको जोड़ा जाए।
भारतीय किसान यूनियन ने पनियारा से संबंधित आपूर्ति निरीक्षक को तत्काल स्थानांतरित करने का मांग किया है क्योंकि राशन दुकानदारों द्वारा किए जा रहे समस्त घोटालों में इनकी संलिप्तता रहती है।
ग्राम पंचायत मुजुरी पीडब्ल्यूडी सड़क पर काफी जल जमा हो गया है तत्काल पक्की नाली निर्माण कराई जाए।
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामअशीष ने कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंतर्गत उक्त समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष 27 तारीख को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Post a Comment