जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पंचकोशी यात्रा कर ब्यवस्थाओं का जायजा लिया
सर्वप्रथम बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका फिर आगे की यात्रा पर निकले
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पंचकोशी यात्रा के साथ ही उनके द्वारा मार्ग पर स्थित धर्मशालाओं का निरीक्षण भी किया गया और श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल भी गयी। हर पड़ाव पर श्रद्धालुओं, मंदिर के पुजारियों व धर्मशालाओं के व्यवस्थापकों से विचार-विमर्श किया और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मौके पर मौजूद तहसील और ब्लाक के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने पंचकोशी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कार्तिक मास में अगली पंचकोशी यात्रा होने वाली है। इससे पहले हम धर्मशालाओं में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय व स्नानागार आदि की व्यवस्था कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे, अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंचकोशी यात्रा से लोकल पर्यटन का भी बहुत ज्यादा स्कोप है। आस-पास के जिलों के लोग इस परिक्रमा का महत्व जानते हैं, यहां यात्रा करने के लिए और श्रद्धा के साथ यात्रा पूरी करते हैं। हम जल्द ही पर्यटन की दृष्टि से भी इस सम्पूर्ण परिपथ का विकास करेंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Post a Comment