जहानागंज के लक्ष्मीपुर में शोसल डिक्टेनसिंग के साथ किया गया पूजन अर्चन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जहानागंज के लक्ष्मीपुर में शोसल डिक्टेनसिंग के साथ किया गया पूजन अर्चन

 


राजीव शर्मा के साथ संदीप सरोज की संयुक्त रिपोर्ट

 आजमगढ़ :- जिले के जहानागंज ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर (जनकपुर) में मां दुर्गा के प्रतिमा का अनावरण चंद्रशेखर यादव गुल्लू (जिला महासचिव स. यु.स. आजमगढ़) के द्वारा फिता काटकर किया गया , चंद्रशेखर यादव जी ने ग्राम वाशिवो से कहा कि आप लोग दो गज दूरी बनाकर मा की पूजा अर्चना खूब धूम धाम से कीजिए ,  वहीं ग्रामवासियों ने चंद्रशेखर यादव जी का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किये , अध्यक्ष रामदिश  राजभर,उपाध्यक्ष पंकज राजभर व कमेटी के सदस्य जयहिंद राजभर,सनी राजभर,हरकेश राजभर,सोनू राजभर,वीरेंद्र राजभर,सुरेश राजभर ,दीपक राजभर,कालू राजभर,राजन राजभर,ओम राजभर,सिकंदर राजभर,शिवप्रसाद राजभर,गुलशन राजभर,ने मां की आरती की व मां के दर्शन करने वाले सभी भक्तो को कहे कि आप लोग सोसल डिसटेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मा दर्शन व पूजा अर्चना कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.