बरगदवा थाने में आगामी त्योहार के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरगदवा थाने में आगामी त्योहार के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

 


 त्योहार में खलल डालने वाले उपद्रवियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी-- सीओ अजय सिंह चौहान

 अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

 बरगदवा थाने में आगामी त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी प्रधान, धर्माचार्य व सभ्रांत लोगों ने पुलिस के बताये गए नियमों का पालन करने पर सहमति जताया।

 थाने में हुई बैठक के दौरान 

 बरगदवा थाने पर सीओ अजय सिंह चौहान ने बताया कि सभी मजहब आपस में प्रेम सिखाते हैं। और पर्व इसी लिये मनाया जाता है। आपसी भाईचारा मजबूत हो लेकिन कुछ उपद्रवियों के वजह से पर्व में खलल डाला जाता है। उनके लिए खैर नही हैं।

थानाध्यक्ष धनन्जय सिंह ने अपना नंबर सभी को दिया। किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल फोन करने की बात कही।

इस दौरान अदालत हुसैन प्रधान, रामनयन यादव, रामअवध यादव, अब्दुल बदुद खां, अनवर, अशफाक अहमद, खलाक, एसआई श्याम सुंदर चतुर्वेदी, सिपाही इंद्रजीत यादव, अवनीश यादव, मनोज यादव, हेड कांस्टेबल रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.