जनपद महराजगंज़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में कोरोना से संक्रमित मिली प्रसूता-- मेडिकल कॉलेज रेफर , *मेडिकल कॉलेज ले जाते समय सीएचसी से कुछ दूरी पर एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनपद महराजगंज़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में कोरोना से संक्रमित मिली प्रसूता-- मेडिकल कॉलेज रेफर , *मेडिकल कॉलेज ले जाते समय सीएचसी से कुछ दूरी पर एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म

 


 तत्काल जच्चा- बच्चा को लेकर वापस सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचा एम्बुलेंस 

 चौबीस घंटा अस्पताल के आइसोलेशन में रहेगी जच्चा बच्चा -- सीएचसी प्रभारी डॉ दिवाकर राय

लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

जनपद महराजगंज़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसव के लिए आई महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पायी गई। रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही डाक्टरों ने आनन-फानन में महिला को  बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए भेजा गया, लेकिन करीब एक कि0 मी0 तक पहुंची थी कि एंबुलेंस में ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मचारी महिला को तत्काल सीएचसी लक्ष्मीपुर पर वापस लाए। महिला को अलग कमरे में आइसोलेट कर उसका जरूरी उपचार किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डाक्टर दिवाकर राय ने बताया कि गुरुवार को मदरहा ककटही के टोला इंटहिया की एक महिला प्रसव के लिए सीएचसी पहुंची। उसका कोरोना जांच किया गया। रिपोर्ट पाजिटिव मिलते ही ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अरूण गुप्ता व डाक्टर धीरेन्द्र चौधरी द्वारा महिला को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस अभी करीब एक कि0मी0 तक पहुंची थी कि तभी महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया। एंबुलेंस कर्मचारियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद तत्काल वापस सीएचसी लक्ष्मीपुर पर पहुंचाया।  महिला के जरूरी इलाज के साथ ही उसे अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है।

 यह भी बताया कि 24 घंटे बाद जांच किया जाएगा। महिला व उसकी बच्ची सब ठीक रहीं तो उसे होम आइसोलेट कर दिया जाएगा। किन्तु किसी प्रकार की परेशानी होने पर उसे कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। उसके बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील करके उसे सैनिटाइज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.