जिले में बृहस्पतिवार को आये रिपोटो में 4 मिले पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिले में बृहस्पतिवार को आये रिपोटो में 4 मिले पॉजिटिव

 


मऊ:- मऊ जनपद में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बृहस्पतिवार को भारी गिरावट आयी, भेजे गये कुल सैम्पलों में 4 लोगो की कोरोना पॉजिटिव आयी,जो रतनपुरा से 1 , सहादतपुरा से 1, डोमनपुर से 1, व नेवादा से 1, है, भेजे गये कुल 55463 सेंपलो में प्राप्त रिपोर्ट 51579 में 2699 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी , जिसमे 2507 लोग डिसचार्ज होकर घर चले गये है , तथा 3884 लोगो की रिपोर्ट अभी प्रतिक्षारत सूचि में है, तथा 34 लोगो की मृत्यु हो गयी है, वही आज आये रिपोटो को लेकर जिले में कुल 158 लोगो की केश एक्टिव है, जिले में कुल एक्टिव कंटेन्मेंट जोन की संख्या 104 है। और एक्टिव होम आईसोलेशन मरीजो की संख्या 113 है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.