प्लेट निकाल कर कंबाइन मालिक कर रहे धान की कटाई उड़ रहा धान, मात्र काट रहे धान की बाली खेत में पूरा खड़ा अवशेष - किसान का हाल बेहाल, जिम्मेदार अधिकारी मौन
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील के गांव के किसानों का हाल बेहाल बनाने में लगे हैं कंबाइन मालिक । किसान धान के फसल को लेकर चौतरफा मार खा रहा है । जिसका नजारा देखना है तो गांव थरौली बुर्जुग,राजमंदिर खुर्द,बोकवा,देवपुर गजपति कवलदह उर्फ सैलदह , सिंहपुर थरौली,बहोरपुर करमहवा ,पुरन्दरपुर,समेत दर्जनों गांव में हो रहे कंबाइन से धान की कटाई ।कंबाइन मालिक अपने बचत के लिए प्लेट निकाल दिया है ।जिससे अवशेष का तीन से चार सेंटीमीटर कट रहा है ।पुरा अवशेष खेत में खड़ा रह जा रहा है। पुरा एस एम एस सही तरीके कंबाइन मालिक संचालित नहीं कर रहे हैं । रफ़्तार तेज होने से किसानों का धान उड़ा दे रहे है ।खेत में खड़ा अवशेष को लेकर किसान परेशान हैं । कंबाइन मालिक दौड़ा कर फसल काट रहा है ।किसान फसल कटाने के लिए मजबूर हैं ।अगर एक बार भी कोई जिम्मेदार अधिकारी धान की फसल काट रहे कंबाइन व किसान के खेत का अवशेष जांच करता तो शायद कंबाइन मालिक किसान के फसल समेत अवशेषों की सही कटाई करता ।किसान चौतरफा मार नहीं खाता , न ही कंबाइन घान उड़ाता और न ही खेत में अवशेष खड़ा रहता न ही किसान चौतरफा मार खाता । लेकिन स्थानीय स्तर से लेकर जिले तक अधिकारी मौन है । सिंहपुर थरौली गजपती,बोकवा,देवपुर, मोहनपुर,पुरन्दरपुर,सोनबरसा, बेलवा,बहोरपुर,परसा दयाराम,हथियागढ,कोटकमहरिया, बरगदवा विशुनपुर ,सोनवल,कटाईकोट मदरहना,पोखरभिंडा,मदरहा ककटही, सूरपार समेत क्षेत्र के दर्जन भर गांव के किसान कंबाइन मालिक के कटाई से खेत में खड़े अवशेष को लेकर चिंतित हैं ।



















Post a Comment