बाइक सवार युवक बकरी से टकराकर हुआ घायल, बकरी की घटना स्थल पर हुई मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बाइक सवार युवक बकरी से टकराकर हुआ घायल, बकरी की घटना स्थल पर हुई मौत

 


* घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहे से पश्चिम नंदलाल सहानी पुत्र राम अचल सहानी उम्र करीब 26 वर्ष रानीपुर चौराहे से अपने घर सूरपार नर्सरी जा रहा था कि सड़क पर बकरी से टकराकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया और बकरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया जिसका इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.