नवरात्र के चौथे दिन माँ कुष्मांडा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
आज के दिन कुष्माण्डा देवी के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा करनी चाहिए।
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन माँ दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा के रूप के दर्शन पूजन का विधान है। वाराणसी में माँ कुष्मांडा दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा के रूप में विद्यमान है, यहाँ माँ दुर्गा रूपी कुष्मांडा का भव्य अति प्राचीन मंदिर है रात्री से ही यहाँ माँ कुष्मांडा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यह विश्व प्रशिद्ध माँ दुर्गा का मन्दिर है, इसी लिए यहां भक्तों का खासी भीड़ रहती है यहाँ माँ को नारियल चढाने का विशेष महत्व है, माँ को चुनरी के साथ लाल अढहौल की माला व मिष्ठान का भोग लगाया जाता है, जिससे माँ अपने भक्तों को इक्षा के अनुरूप वरदान देती है।
मान्यता है कि वह देवी जिनके उदर में त्रिविध तापयुक्त संसार स्थित है वह कुष्माण्डा हैं, देवी कुष्माण्डा इस चार जगत की अधिष्ठात्री हैं। जब सृष्टि की रचना नहीं हुई थी उस समय अंधकार का साम्राज्य था तब देवी कुष्मांडा जिनका मुखमंडल सैकड़ों सूर्य की प्रभा से प्रदिप्त है, उस समय प्रकट हुई उनके मुख पर बिखरी मुस्कुराहट से सृष्टि की पलके झपकनी शुरू हो गयी और जिस प्रकार फूल में अण्ड का जन्म होता है उसी प्रकार कुसुम अर्थात फूल के समान मां की हंसी से सृष्टि में ब्रह्मण्ड का जन्म हुआ। अत: यह देवी कुष्माण्डा के रूप में विख्यात हुई माँ कुष्मांडा का निवास सूर्यमण्डल के मध्य में है। और यह सूर्य मंडल को अपने संकेत से नियंत्रित रखती हैं इस दिन भक्त का मन 'अनाहत' चक्र में स्थित होता है, अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और शांत मन से कुष्माण्डा देवी के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा करनी चाहिए संस्कृत भाषा में कुष्माण्डा कूम्हडे को कहा जाता है, कुम्हडे की बलि इन्हें प्रिय है, इस कारण भी इन्हें कुष्माण्डा के नाम से जाना जाता है।
Post a Comment