माता बनैलिया मंदिर पर भव्य जगराते में पहुचे श्रद्धालुओं ने माता की चौकी में लगाये जयकारे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

माता बनैलिया मंदिर पर भव्य जगराते में पहुचे श्रद्धालुओं ने माता की चौकी में लगाये जयकारे



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवा महराजगंज।


उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में आज शाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न हुआ माता का जगराता, सैकड़ों भक्तों ने लिया भाग। इस जगराते में प्रमुख भजन गायक प्रमोद चंचल ने माता की आरती से जगराते का शुभारंभ किया।



इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी, युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, युवा जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया, युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, युवा जिला संरक्षक पंकज श्रीवास्तव, युवा जिला उपाध्यक्ष राजा वर्मा, तहसील अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, अभिषेक जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.