पुरन्दरपुर थाने में लौहपुरुष के जयन्ती के अवसर पर एकता का लिया गया संकल्प - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाने में लौहपुरुष के जयन्ती के अवसर पर एकता का लिया गया संकल्प

 


 इंस्पेक्टर पुरन्दरपुर शाह मुहम्मद ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन किया अर्पित

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरन्दरपुर थाना परिसर में इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद व पुलिस कर्मियों द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के शुभ अवसर पर थाना परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के  चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस अवसर पर इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी  के पश्चात 562 रियासतों में भारत विघटित था,जिसे लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की अथक प्रयास से  भारत को एकता के रूप में पिरोने का कार्य कर भारत  का स्वरूप दिया । 



आज भारत एक अखण्ड भारत के रूप में स्थापित है। इस अखण्डता को एकता में बनाये रखने के लिए हम सबका दायित्व है। अपने कर्तब्यों की ईमानदारी से पालन करें। इस अवसर पर समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.