कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुहनियां के पास से 104 बोरी कनाडियन मटर बरामद
मौके से एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफतार
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा जमुहनियां के पास गश्त के दौरान एकसड़वा चौकी इंचार्ज रामजीत राम ने 104 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया और मौके से एक अभियुक्त निवासी आराजी महुअवा को मय पिकअप गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौतनवां के तरफ से पिकअप पर 104 बोरी कनाडियन मटर लाद तस्कर ज्योंही जमुहनिया गांव के पास पहुंचा तभी सामने से अचानक पुलिस आ गई ,पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी रोका तो उसमें 104 बोरी कनाडियन मटर लदा पाया गया ,जिसे मौके पर ही तस्कर मय पिकप पकड़कर कोल्हुई थाने लाया गया। उक्त गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज रामजीत राम समेत कांस्टेबल आजाद अंसारी , कांस्टेबल विनय कुमार गौतम शामिल रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि पकड़ी गई माल तथा अभियुक्त के विरुद्ध 3/11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग नौतनवां को सुपुर्द किया गया।
Post a Comment