थाना कोठीभार क्षेत्र के ग्राम सबया में अनियंत्रित बाइक चालक ने मारा वृद्ध महिला को ठोकर, हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

थाना कोठीभार क्षेत्र के ग्राम सबया में अनियंत्रित बाइक चालक ने मारा वृद्ध महिला को ठोकर, हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर

 


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/

कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सबया में अनियंत्रित बाइक चालक ने वृद्ध महिला को मारी ठोकर, हालत गंभीर,जिला अस्पताल रेफर।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र ग्राम सबया उत्तर टोला में सिसवा से निचलौल मार्ग पर एक वृद्ध महिला को अनियंत्रित बाइक चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे महिला मौके पर ही गिर गई।

ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में वृद्ध महिला को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सर में चोट होने के कारण स्थिति नाजुक है ।

 वृद्ध महिला सरस्वती देवी पत्नी रामवृक्ष उम्र 65 वर्ष ग्राम सबया उत्तर टोला की निवासिनी है। वहीं बाइक चालक कटहरा निवासी बताया जा रहा है जिसे भी चोट लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.